Breaking News

Akhand Bharat

बलिया से बिहार जा रहीं 10 लाख की देशी और विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार



रेवती (बलिया ) :रेवती पुलिस , एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात दत्तहा टीएस बंधे पर एक पिकअप पर लदी 150 पेटी में रखी गयी विभिन्न ब्रांड की 1296 ली. अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन लोग फरार हो गए।

 सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक अप वैन पर शराब लादकर टीएस बंधा के दतहा चट्टी के रास्ते बिहार जा रहा है । इस आधार पर पुलिस ने भोपालपुर निवासी अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।तथा उसके निशानदेही पर बिहार भेजने के लिए पिकअप पर लदी 180 एमएल के 100 पेटी देशी शराब,180 एमएल की 50 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद कीमत 5 लाख , 4 हजार , एक अदद पिकअप वैन कीमत 4-5 लाख तथा एक अदद सुपर स्पलेन्डर बाईक कीमत 70 हजार कुल कीमत 10 लाख , 24 हजार बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिकअप के आगे बाइक से चल रहे दो लोग बाइक छोड़कर फरार हो गए तथा पिकअप पर बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे फरार आरोपी सहतवार थाना क्षेत्र के डूमरिया निवासी गौरव ,  सिसवन - सीवान बिहार निवासी मुकेश यादव तथा रेवती कस्बा निवासी बड़क गोड़ के विरुद्ध दफा 60/63 आबकारी एक्ट व 72 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में रेवती के एसएचओ रामायण सिंह,थाने के एसआई अजय यादव के अलावे एसओजी प्रभारी संजय सरोज, कांस्टेबल सर्विलांस टीम विनोद यादव, विजय राय, अनिल पटेल, विनोद रघुवंशी,  धर्मेंद्र और रोहित आदि शामिल थे।


पुनीत केशरी

No comments