Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार ब्लाक के 16 हजार अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार आयुष्मान योजना में शामिल, करा सकेगें पांच लाख का इलाज

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को इस योजना का लाभ देने को जिले के दो सरकारी और नौ प्राइवेट अस्पतालों के बारे में जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फेफना विधान सभा के संयोजक श्री टुनटुन उपाध्याय ने 30 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण किए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड आसन के ललीता देवी, बदनपूरा के राजवन्ती देवी, रतसर कला के अता हुसेन, जनऊपुर के निर्मला देवी एवं सिकटौटी के राजेश चौहान सहित अन्य लाभार्थियों को वितरित किए गए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। कार्ड वितरण के दौरान बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपए का नि: शुल्क उपचार दिया जा रहा है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य देने का बीड़ा उठाया है। पिछली सरकारों में चिकित्सा बीमा के नाम पर महज 30 हजार रुपए ही मिलते थे। भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डा.राकिफ अख्तर ने बताया कि गड़वार ब्लाक में 16 हजार अन्त्योदय कार्ड का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में वीएलई की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र पर जाकर या सूचीबद्ध चिकित्सालय में सम्पर्क कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। इस अवसर पर पिन्टू पाठक, डा० अमित वर्मा, डा० अब्दूल कादिर,बीसीपीएम अनिल कुमार, अशफाक भाई, अरुण शर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments