Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

48 घंटे बाद रेवती - सहतवार मार्ग पर यातायात हुआ बहाल

 


रेवती(बलिया ) जिले के पी डब्लू डी के अफसरो द्वारा मामले को संज्ञान में न लेने के कारण पहले रेवती - सहतवार मार्ग पर त्रिकालपुर के पास गड्ढ़े में फंस कर ट्रको के पहिए ठप हुए। जो 48 घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। शनिवार की देर सायं फंसे बालू लदे ट्रक का आधा बालू गड्ढ़े में गिराने के बाद रात 12 बजे तक 5 कि.मी. की लंबाई में लगा जाम समाप्त हुआ । रविवार की सुबह उक्त सड़क पर बने गड्ढ़े को पीडब्लूडी विभाग द्वारा ट्रैक्टर से गिट्टी डालकर कर सड़क के गड्ढों को पाटा जा रहा है । इधर त्रिकालपुर के पास यातायात बहाल हुआ तो अब शनिवार की रात रेवती बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढ़ाला के पास जेपी नगर से बालू लाद कर मऊ जा रहे ट्रक गड्ढ़े में फंस गया।

टू-लेन सड़क होने की वजह से छोटे वाहनो के आवागमन पर असर नही पड़ रहा है। लेकिन अगर एक भी बड़ा वाहन गड्ढ़े में फंस गया तो बड़े वाहनो की लम्बी कतार लग जा रही है।

वाहन चालक बताते है कि सहतवार से वाया रेवती, बैरिया के बीच सड़क पर उत्पन्न गड्ढो की संख्या का आकलन कर पाना मुश्किल है। बारिश के दिनो में पानी भरे होने से गड्ढो के गहराई का अनुमान नही चल पाता और ट्रके फंस जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments