Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप से अंग्रेजी शराब बरामद,एक गिरफ्तार



हल्दी, बलिया। पुलिस ने रामगढ ढाले के समीप से बुधवार की देर शाम  एक पिकअप सहित लगभग बाजार मूल्य आठ लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है।जिसमें पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया है।

   थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद पिकअप वाहन जिसका नम्बर यूपी 60 टी 0681 है,जिसमें अबैध शराब रख कर हल्दी रामगढ के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रामगढ चौकी इंचार्ज रामाश्रय यादव व अपने हमराही कांस्टेबल रविन्द्र यादव,जगजीवन राम,हर्षित पाण्डेय,प्रमोद कुमार यादव,गिरजाशंकर के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर  पहुंच कर वाहन जांच करने लगे।इसी बीच बलिया की ओर से तेज गति से पिकअप के आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोक तलाशी शुरू कर दी।तलासी में गाड़ी के अन्दर 408 बोतल अंग्रेजी शराब (1270.8लीटर) तथा 5760 पाउच फ्रूटी अलग-अलग ब्राण्ड  की मिली।जिसकी बाजारू कीमत करीब आठ लाख के करीब होगी। अभियुक्त ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार पासवान पुत्र सुमेश्वर पासवान निवासी दलन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया बताया।पुलिस ने मुकदमा अपराध स0 126/21 धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम के तहत चलान कर न्यायालय भेज दिया।सूचना पर वृहस्पतिवार की सुबह हल्दी थाने पर पहुचे क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शराब के साथ जो अभियुक्त पकड़ा गया है ।उसने बताया कि यह शराब बलिया गोदाम से उठाया गया है।जिसे मांझी पुल तक ले जाकर एक व्यक्ति को सुपुर्द करना था।अभियुक्त द्वारा बताए गए व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।वहीं पूछे जाने पर बताया कि एक व्यक्ति दो लीटर से अधिक शराब नहीं ले  जा सकता।तो बिना कागज के इतना शराब गोदाम से कैसे निकला इस पर भी जांच की जाएगी।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments