Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्टाफ नर्स पर लगाया इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप, प्रसूता की मौत

 



बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर में प्रसव के बाद स्टाफ नर्स द्वारा गलत इलाज और लापरवाही के चलते महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस बाबत महिला के पति ने सीएचसी के अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज मामले की जांच कर नर्स के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। उभांव थाना क्षेत्र के गोरी ताल घोसा ग्राम निवासी शेषनाथ राजभर ने सीएचसी के अधीक्षक को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया कि बीते 30 सितंबर को पत्नी प्रेमशीला का प्रसव कराने सीएचसी पहुंचे। वहां तैनात स्टाफ नर्स ने अस्पताल में भर्ती कर दवा और इंजेक्शन लाने के लिए बाजार भेज दिया। उसके बाद प्रसव के लिए पैसे का दबाव बनाने लगी। पैसा नहीं देने पर नर्स ने लापरवाही पूर्वक प्रसव कराई। प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर नर्स ने कहीं बाहर ले जाने की सलाह दी। इलाज के लिए मऊ ले जाते समय प्रसूता ने अखोप ग्राम के पास दम तोड़ दिया। पत्र में नर्स पर स्पष्ट आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। इस मामले में सीएचसी के अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने नर्स से स्पष्टीकरण तलब किया। जिसमें स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर अधीक्षक ने नर्स को सीएचसी से संबद्धता समाप्त कर मूल स्थान पर कार्य करने का निर्देश दिया।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments