Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत टाउन हॉल से बालेश्वर मन्दिर तक चला स्वच्छता अभियान

 



बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शुक्रवार को क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया शहर में प्लास्टिक मुक्त शहर की तरफ स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा टाउन हॉल से अभियान शुरु किया गया। टाऊन हॉल से मीना बाजार और लोहपट्टी रोड से होते हुए बालेश्वर मंदिर तक स्वयंसेवकों द्वारा चुन चुन कर प्लास्टिक कचरा उठाया गया और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने हेतु आग्रह किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम 01 से 31 अक्टोबर तक देश भर में चलाया जा रहा है। जिसमें 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में इस सप्ताह माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल व पंचायती राज (स्वतन्त्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी द्वारा भी 10 से ज्यादा गाँव में स्वच्छता शपथ और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया गया। मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, ओम, राजू, पप्पू, इंद्रमणि, निधि, बृजेश, खुशबू, गुड़िया, राधेश्याम, प्रवीण, प्रिया, शिवाजी आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments