Breaking News

Akhand Bharat

आठ महीने ने से बंद है सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा का एटीएम

 


रेवती (बलिया ) जनवरी 2021 यानी पूरे आठ महिने से सेन्ट्रल बैंक की रेवती शाखा का एटीएम बंद पड़ा है। 

  बैंक के एटीएम कार्ड धारक  उपभोक्ता राजीव केशरी ने बताया कि इस एटीएम के बंद रहने से हम लोगों को पैसा निकालने के लिए अन्यत्र चक्कर लगाना पड़ता है। व्यवसायी नशीम अहमद ने बताया कि इस एटीएम के बंद रहने से हम लोगो के व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है । 

इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेप्लाईजर मशीन का वोल्टेज हाई होने से वह बार बार जल जा रहा है। उसको ठीक करने का प्रयास चल रहा है ।


पुनीत केशरी

No comments