Breaking News

Akhand Bharat

नारद मोह व विश्वमोहिनी स्वयंवर का हुआ मंचन

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय रामलीला कमेटी द्वारा नगर के बड़कागढ पर आयोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की रात वृंदावन मथुरा से पधारे शिव कृष्ण रामलीला संस्थान के कलाकारो ने छंद,चौपाई के साथ नारद मोह एवं विश्वमोहिनी स्वयंवर का मनमोहक मंचन किया। जिसे देख पंडाल में बैठे श्रद्धालु भक्ति रस में देर रात तक डूबकी लगाते रहे।

 कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व  रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक ने फीता काटकर किया । तत्पश्चात भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की आरती उतारी। कमेटी के अध्यक्ष कुंदन पाण्डेय ने अंगवस्त्र से मुख्य अतिथि को मंच पर सम्मानित किया। सुधीर पाण्डेय,राजू पाण्डेय,संतोष पांडेय ,कलयुगी पाण्डेय,विवेक पाण्डेय,,गोलू पटेल,अनुज,जीपु, भोलू आदि कमेटी के सदस्य कार्यक्रम के दौरान मोजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments