Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता गंभीर



हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के कठहीं गांव निवासी एक व्यक्ति को अपने मिर्चे के खेत से गाय को भगाना काफी मंहगा पड़ गया।गाय वाले दर्जनभर लोगों ने मिलकर रविवार की देर शाम पिता व पुत्र पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और गंभीर रुप से व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचाया।यह जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों की संख्या में हास्पिटल पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

हल्दी थाना क्षेत्र के कठहीं गांव निवासी सुरेन्द्र पान्डेय 50 वर्ष पुत्र श्रीराम पान्डेय तथा उनके लड़के दीप शंकर पाण्डेय 18 वर्ष कृपालपुर-पुरास मार्ग के पास मिर्च का खेत है।जिसमें रविवार की शाम चरवाहों की गाय घुस गई थी।जिसको लेकर चरवाहे से कुछ कहा सुनी हो गया था।अचानक देर शाम चरवाहे के साथ करीब 10-12 की संख्या में लोग लाठी,डण्डे व धारदार हथियार के साथ उनके खेत पर पहुच गए और जहाँ सुरेंद्र पाण्डेय अपने लड़के के साथ मौजूद थे,वह पहुंचते ही सभी ने मिलकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से सुरेन्द्र पाण्डेय तथा उनके लड़के दीपशंकर के ऊपर प्रहार लहुलुहान कर दिया।आस-पास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और अन्य उपस्थित लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुचाया।जहाँ सुरेंद्र की स्थिति नाजुक  देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।वहीं थानाध्यक्ष हल्दी ने बताया कि सुरेन्द्र पाण्डेय की तरफ से तहरीर मिल चुकी है।आरोपियों को पकड़ने के लिए रात से ही दबिश दी जा रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।



हल्दी । इस घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 या 102 पर फोन करने लगे ताकि  पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।रविवार की रात क्षेत्र के कठही गाँव मे हुए पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले के बाद परिजनों द्वारा कई बार 108 व 102 पर फोन किया गया।जिसमें 108 पर फोन ही नहीं जा रहा था।तो वही 102 पर फोन करने के करीब चार घंटे बाद सीएचसी रेवती से एम्बुलेंस सीएचसी सोनवानी पहुची।जब कि सीएचसी सोनवानी पर 108 खड़ी थी।वही 102 पर फोन करने पर बार बार सिर्फ उनकी स्थिति व लोकेशन की जानकारी ली जा रही थी।लेकिन उनके द्वारा तत्काल सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।लोगों ने उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कार्यवाही की मांग की है।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments