Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गरीबों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है : डा० राकिफ अख्तर

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने स्थानीय नगर पंचायत स्थित बजरंग चौक के समीप रविवार को संजीवनी हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि गरीबों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। अगर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक दिन गरीब का इलाज निःशुल्क किया जाता है तो इससे बड़ा कोई कार्य नही है। गरीब मरीज पैसा के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नही करा सकते है।इस अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। जिससे गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी। अस्पताल के व्यवस्थापक डा० अमित तिवारी ने कहा कि एक ही छत के अन्दर सभी रोगों के डाक्टर, जांच व दवा दुकान की व्यवस्था की गई है। मरीजों के इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी। इस अस्पताल में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर गोपाल जी पाण्डेय,धनेश पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,पूर्व प्रधानाचार्य बशिष्ठ नारायन शर्मा, अशोक पाण्डेय,अमित सिंह,अवधेश यादव,अशोक तिवारी,रामदरश यादव,संजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments