Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नीलम भारत गैस एजेंसी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बांटे कनेक्शन

 



रतसर ( बलिया ) क्षेत्र के धनौती धुरा गांव में शुक्रवार को नीलम भारत गैस एजेन्सी के द्वारा प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। वितरण मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गैस चुल्हा व कनेक्शन मिलने से महिलाओं को धुंआ से मुक्ति मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। गैस का कनेक्शन मिलने से महिलाओं में काफी खुशी थी। एजेंसी के प्रबन्धक अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि पिछली पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस मौके पर सुरेन्द्र यादव,उपेन्द्र रजक, सत्येन्द्र यादव,अंगद यादव  कन्हैया,राहुल,नगेन्द्र आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments