Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रावण वध होते ही लगे जय श्री राम के जयकारे

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय नगर पंचायत के श्री बीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला मंचन में रविवार को राम-रावण वध का मंचन किया गया। इस दौरान श्री राम के हाथों लंकापति रावण का वध दिखाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। रावण वध के साथ ही पंडाल में जय श्री राम का जयघोष होने लगा। श्रीराम व लक्ष्मण वानर सेना के साथ मिलकर रावण की सेना को तहस नहस कर देते है। अपनी सेना को मरता देख रावण स्वयं युद्ध में उतरने की सोचता है। मंदोदरी उसे रोकने की कोशिश कर सीता श्रीराम को सौपने को कहती है लेकिन रावण युद्ध पर अड़ा रहता है। युद्ध में श्रीराम रावण को मारने के कई प्रयास करते है लेकिन विफल रहते है। मौके पर विभिषण श्रीराम को रावण की नाभि में तीर मारने को कहते है। श्रीराम का तीर लगने के बाद रावण उनको उपदेश देता है जिसमें वह परायी स्त्री, धन और जायदाद पर नजर न रखने को कहता है। इसके पूर्व गड़वार ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह एवं किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर रामलीला का शुभारम्भ किया। साथ ही वहां पर मौजूद दर्शकों को प्रसाद स्वरूप पुड़ीऔर खीर का वितरण किया गया। इस मौके पर सुनील आदिवासी, नन्दू सिंह, छोटेलाल यादव, अच्छेलाल यादव,मुनिदेव राजभर,मुन्ना तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, अशोक खरवार, विश्वकर्मा शर्मा, परमेश्वर गिरि, फैजी अहमद, अबरार आलम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments