Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एकजुटता से ही केसरवानी समाज का उत्थान संभव है : अशोक केशरी

 


रेवती (बलिया ) राजनीतिक दृष्टिकोण से केसरवानी वैश्य समाज अन्य जातियों की तुलना में अभी  काफी पीछे है । राजनीतिक भागीदारी व उत्थान के लिए समस्त केसरवानी वैश्य समाज के लोगों को एक एकजुटता दिखानी पड़ेगी और यह सब जागरूकता से ही संभव हो सकता है । उपर्युक्त बातें उ.प्र. केसरवानी वैश्य समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी ने केसरवानी वैश्य समाज रेवती के नव निर्वाचित पदाधिकारियो के रविवार की देर सायं शिव शांति कुटीर भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए हुए कही । उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में केसरवानी धर्मशाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है । वैसा धर्मशाला समाज का पूरे पूर्वांचल के किसी जनपद मे नही है। यह सब सजातीय लोगों के सहयोग से संभव हो रहा है। रेवती में भी धर्मशाला के लिए तीन कट्ठा जमीन खाली पड़ी है। आप कार्य शुभारंभ कीजिए इसके लिए मेरे स्तर से भरपुर सहयोग प्रदान किया जायेगा । विशिष्ट अतिथि श्रीकान्त केशरी ने कहा कि आपका शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक है। यह सब युवा जेनरेशन से संभव हुआ है। बिहार केसरवानी वैश्य सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी (इनका नाम भी सेम) ने कहा कि  आपका यह आयोजन अंतर प्रान्तीय स्तर का है। इस भव्य सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्थानीय इकाई के एक एक सदस्यों की सराहना की । समारोह को दीनानाथ केशरी , नंदलाल केशरी , श्रीश केशरी , प्रमोद केशरी, वीर बहादुर केशरी , अरूण केशरी , अशोक केशरी अध्यक्ष नगर इकाई बलिया , मनोज केशरी , बिरजू केशरी , मुन्ना केशरी , उमाशंकर केशरी आदि ने संबोधित किया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय, द्वारा कश्यप ऋषि को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ प्रारंभ हुआ  । इसके पूर्व मूख्य अथिथि,  विशिष्ठ अतिथि सहित जनपद के विभिन्न इकाईयों के मिथिलेश केशरी , बैजनाथ केशरी , गोविन्द केशरी , संजय केशरी, शिवजी केशरी आदि को अंगवत्रम से नगर इकाई के अध्यक्ष सुनील केशरी , मंत्री शंकर केशरी तथा पप्पू केशरी द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान आये हुए अतिथियों ने कोरोना काल में घर घर जाकर लोगों को खाद्यान सहित अन्य सहयोग प्रदान करने वाले समाज दीपक केशरी , सूरज केशरी , पंकज केशरी , विनय केशरी , सन्नी केशरी,राजेश उर्फ गुड्डू केशरी , विशाल केशरी , पंकज केशरी ,  प्रिन्स केशरी  ,  धनंजय केशरी , सुशील केशरी आदि 50 युवाओं को कोराना योद्धा से संबंधित प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी व पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी ने किया । अंत में निर्वाचित अध्यक्ष सुनील केशरी, उपाध्यक्ष पप्पू केशरी ने समस्त आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


पुनीत केशरी

No comments