Breaking News

Akhand Bharat

युवा व्यवसायी का फेसबुक एकाउन्ट हैक बलिया साईबर सेल व रेवती थाना का छः महिने से पीड़ित लगा रहा चक्कर

 


रेवती (बलिया ) फेसबुक एकाउंट एक प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी परिवार के लिए मुसीबत बन चुका है। बीते सात माह से यह लोग रेवती थाने और साइबर सेल बलिया का चक्कर लगा रहे है। किन्तु अब तक पुलिस मुकदमा भी नही दर्ज कर पायी है।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने चार साल पहले अपने और पत्नी के संयुक्त नाम से फेसबुक एकाउंट बनाया। सात माह पहले किसी ने इस एकाउंट को हैक कर अश्लील पोस्ट करना शुरु कर दिया। इस घटना के बाद अपने तरफ से दंपत्ति ने एकाउंट को बंद भी कर दिया। लेकिन हैकर इस आईडी का प्रयोग करना बंद नही किया। फेसबुक एकाउन्ट हैक कर परिवार की महिलाओं की लगातार अश्लील तस्वीर पोस्ट किये जाने से पीड़ित परिवार काफी मानसिक रूप से तनावग्रस्त है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिनों स्थानीय थाना प्रभारी अमित सिंह से थाना परिसर में भेट कर इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की थी । इस संबंध में एसओ अमित सिंह का कहना है कि स्थानीय थाना में साईबर सेल का काम देख रहे हेड दीवान  नंदलाल को पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर आवश्यक  कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया है ।


पुनीत केशरी

No comments