Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हरिपुर गांव में डायरिया का प्रकोप, एक दर्जन बीमार, चिकित्सक दल की टीम गांव में पहुंचकर किया इलाज

 


रतसर (बलिया) क्षेत्र के हरिपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक दर्जन से अधिक लोग चपेट में आ गए। इनमें से 10 लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर सीएचसी रतसर की मेडिकल हरिपुर गांव में पहुंचकर पीड़ित लोगों को दवाइयां बांटी। वही सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि गांव में 12 लोग डायरिया से पीड़ित है जिनमें 10 लोगों की गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जब कि दो लोगों का इलाज डा० अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा किया जा रहा है I ग्रामीणों ने बताया कि दलित बस्ती में कई ऐसे घर हैं जिनका शौचालय की टंकी एवं हैण्ड पाइप सटा हुआ है जिसके कारण हैण्डपाइप के पानी में छोटे- छोटे कीड़े निकलते है वहीं बस्ती में नालियों की सफाई न होने से नालियां बजबजा रही है। गांव में एक सफाई कर्मी तैनात है वह भी कभी - कभार आता है। चिकित्सक दल की टीम के डा०अमित कुमार ने बताया कि बस्ती में साफ- सफाई न होने से एवं दुषित जल का सेवन करने से डायरिया फैली है। पीड़ित लोगों में रानी ( 19 ), निशा ( 20 ), गोविन्दा ( 16 ), आर्यन ( 14 ), सुशील (14), अनूप ( 13 ), बादल ( 19 ), अभय ( 25 ), रीना ( 29 ) को जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जब कि लाल बहादुर ( 45 ) एवं अनूप कुमार ( 14 ) का इलाज चिकित्सक दल द्वारा गांव पहुंच कर किया जा रहा है। चिकित्सक दल की टीम में डा० अमित वर्मा, फार्मासिस्ट जे.बी.सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, आशा संगिनी मीरा एवं आशा कार्यकर्ता माया उपाध्याय गांव में पहुंच कर सर्वे किया तथा ग्रामीणों को दवा वितरण के साथ ही साफ - सफाई के बारे में जागरूक करने में जुटी रही।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments