Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

125 छात्रों का हुआ नेत्र परीक्षण,6 बच्चों में मिला नेत्र दोष

  





रतसर ( बलिया ): सेन्ट मेरिज चिकित्सालय वाराणसी के तत्वाधान में बुद्धवार को मारिया नेत्र परीक्षण केन्द्र द्वारा स्थानीय कस्बा के पं० देव भूषण शास्त्री उ० मा० विद्यालय सरभारी कला में नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 125 छात्र - छात्राओं का परीक्षण किया गया । जिसमें 6 बच्चों में नेत्र दोष पाया गया। बच्चों के नेत्र परीक्षण के दौरान उपस्थित अध्यापक एवं छात्रों को संबोधित करते हुए नेत्र चिकित्सक डा० अरुण कुमार ने कहा कि कम उम्र में बच्चों के आंखों में जलन, पानी आना एवं दर्द करना जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। उस वक्त अभिभावक बेहद लापरवाही कर जाते है। जो बच्चों के भविष्य के लिए अच्छी बात नही है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों में नेत्र दोष है उन्हे पावर का परीक्षण कर निः शुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। साथ ही ज्यादा गंभीर नेत्र विकार वाले बच्चों को संस्था द्वारा वाराणसी में निःशुल्क इलाज किया जाएगा। विद्यालय के प्रबन्धक पं० देवभूषण शास्त्री ने मिशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अधिक पढ़ाई के कारण बच्चों को आंखों की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। संस्था द्वारा यह प्रयास बेहद सार्थक रहा। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी सिस्टर मिशल, सुशील, बबीता, प्रधानाचार्य अनूप पाण्डेय, बेचन पाण्डेय, रामायन यादव, अनामिका एवं मीना देवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments