Breaking News

Akhand Bharat

छठ पर्व पर 17 घाटों का नगर पंचायत द्वारा की जा रही साफ सफाई

 


रेवती (बलिया)। छठ पर्व पर नगर पंचायत द्वारा पूजन अर्चन वाले गांधी घाट, सती घाट, शिवाला, महादेव स्थान, उत्तर टोला पुल पर, नारी तीर, नागा बाबा के पोखरा आदि 17 घाटों की व्यापक साफ सफाई की जा रही है। अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि घाटों पर आवश्यकतानुसार मिट्टी की व्यवस्था के साथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, सफाई नायक रोशन रावत व राजकुमार चौहान के साथ विभिन्न घाटों का भ्रमण कर साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।


पुनीत केशरी

No comments