गंगापुर घाट पर प्रज्ज्वलित होंगे 51 सौ दीये
रेवती (बलिया ) : कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्रभाकर सिंह सेवा शिविर गायघाट - रेवती के तत्वावधान में गंगापुर काली मंदिर के समीप गंगा तट पर , गंगा जी की महा आरती के साथ 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित किया जायेगा । समिति की बुधवार को गायघाट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयोजक/ समाजसेवी संजय सिंह ने बताया की इस अवसर पर सेवा शिविर में स्नानार्थियों के ठहरने , भोजन व लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । कार्तिक पूर्णिमा की सुबह स्नानार्थियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था रहेगी । बैठक में पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह , राजेश पांडेय , राणा प्रताप सिंह , अरूण सिंह , दिलीप सिंह, पिन्टू सिंह , अश्वनी सिंह , शान्तनु सिंह , बलिराम सिंह , विक्की आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments