कल्लू और कल्पना के गीतों पर रातभर झूमते रहे लोग
रेवती (बलिया ) :रेवती नगर के भटवलिया मुहल्ले सोमवार की देर सायं आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में " हमसे ना भंग पिसाई ऐ गनेश के पापा " , कौन जतनवा करी ऐ छठी मईया तू दे द एगो ललनवा , हाथ में मेहदी मांग में सिन्दूररवा , सुन परदेशी बलमुआ आजा घर दिल्ली छोड़ के , हो जईबू बदनाम तू बबुनी आदि कल्पना पटवारी , अरविंद अकेला कल्लू , प्रितम मोहनी , जीतू प्रजापति आदि भोजपुरी गायको व कलाकारो के देवी गीत , छठ , भक्ति के भोजपूरी गीतों पर उपस्थित 10 हजार से अधिक श्रोताओं की भीड़ देर रात तक गोता लगाती रही । कल्पना पटवारी के छठ मईया के गीतों पर महिलाये जहाँ मंच पर चढ़कर उनके साथ थिरकने लगी वही मंच के सामने बैठे युवा भी झूमने लगे । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह गुड्डू द्वारा किया गया । इसके पूर्व आयोजक राजकुमार बबलू , विपुल शर्मा , कमलेश शर्मा , मनोज शर्मा , कौशल कुंवर आदि द्वारा क्रमशः भोजपुरी के गायकों व कलाकारों को अंगवत्रम के साथ सम्मानित किया गया । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव यादव , भाजपा नेता ओंकारनाथ ओझा , भोला ओझा , सपा के जोगेन्दर यादव , व्यापार मंडल के पप्पू केशरी आदि मौजूद रहें । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एस आई अजय यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments