Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी: गुलाब का फूल देकर चालकों को किया जागरूक

 *



 





बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा जारी यातायात जागरूकता अभियान के आदेश के क्रम में   अपर पुलिस अधीक्षक बलिया विजय त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण व  क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह द्वारा लगातार यातायात संबन्धी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । यातायात जागरूकता अभियान में विभिन्न माध्यमों जैसे- शहर के सभी चौराहो पर बड़े-बड़े यातायात सुरक्षा संबन्धी होर्डिंग,बैनर आदि लगाकर, लोगों को गुलाब के फुल देकर व आदि सभी तरह से आमजन को जागरूक किया जा रहा है । 


इसी क्रम में आज दिनांक 20.11.2021 को प्रभारी यातायात बलिया श्री विश्वदीप सिंह द्वारा महावीर घाट पर ट्रक चालकों व गड़वार रोड स्थित जीप स्टैंड के पास जीप के चालकों को पंपलेट देकर उनको यातायात संबंधी नियमों के संबंध में जागरूक किया गया व उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments