Breaking News

Akhand Bharat

हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार

  


रेवती (बलिया ) स्थानीय कस्बे के बिचला गढ़ के पास ताजिया चबुतरा स्थित निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में सोमवार की रात एक युवक द्वारा हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन चालान न्यायालय कर दिया। एहतियातन मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावे पीएसी तैनात कर दी गयी है।

सोमवार की रात साढ़े नौ बजे कस्बे के ही शाहिद अंसारी उर्फ लंगड़ अंसारी का दामाद मिल्की सिकन्दरपुर निवासी शाबिर अंसारी नशे की हालत में मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। उसके हाथ में ईट देख आस पास के लोगो ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। दो समुदाय का मामला होने से एसएचओ रामायण सिंह, एसआई अजय यादव आदि मय फोर्स फौरन मौके पर पहुंकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ ने बताया कि नवनीत सिंह के तहरीर पर उसके विरुद्ध 295 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है । धनतेरस ,  दीपावली व छठ पर्व को देखते एहतियातन मंदिर परिसर के पास स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी तैनात कर दी गयी है।


पुनीत केशरी

No comments