Breaking News

Akhand Bharat

पवित्र कार्तिक मास के अवसर पर यहाँ विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा गंगा महोत्सव...



दुबहर, बलिया । पवित्र कार्तिक मास के शुभ अवसर पर गंगा नदी पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट जनाड़ी चौराहे पर गंगा महोत्सव एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। 12 नवंबर से 18 नवंबर तक एक सप्ताह चलने वाले इस गंगा महोत्सव में डॉ० जयगणेश चौबे, "जयकांताचार्य" महाराज द्वारा प्रतिदिन 2:00 से 5:00 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा होगा। इसके बाद गंगा आरती की जाएगी।

18 नवंबर की देर शाम से सारी रात्रि भजन- संध्या (सांस्कृतिक कार्यक्रम) में भजन एवं लोकगीत गायक बंटी वर्मा, पप्पू पांडे, अंजनी चौबे, गोपाल मिश्रा, आशुतोष पांडे, चंदन सिंह एवं गायिका आराधना सिंह, अरात्रिका, आकर्षिका व अन्य कलाकार अपनी सहभागिता कर गीतों की प्रस्तुति करेंगे। सेवा शिविर में स्नानार्थियों रहने के लिए उचित व्यवस्था होगी। इसकी जानकारी महोत्सव के संयोजक एवं मशहूर तबला वादक आदित्यनारायण पाठक ने आमंत्रण- पत्र के माध्यम से दी है।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments