Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पराली जलाते वक्त चटकी चिंगारी ने गन्ने की खड़ी फसल को किया स्वाहा





मनियर, बलिया। धान के खेत में बुधवार की शाम जलाये जा रहे पराली से चिटकी चिन्गारी से एक एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद हो गई।

एक तरफ प्रशासन  ने पराली को जलाने पर रोक लग रखी  है। फिर भी किसान नियम को ताक पर रखकर पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

उक्त वाक्या क्षेत्र के गौरा बगहीं में बुधवार को करीब 3 बजे पराली जलाने के बाद मनियर कस्बा निवासी शिवनारायण राय के करीब 1 एकड में लगी गन्ने के खेत में आग धूं-धूं कर जलने लगी। खेत की रखवाली कर रहे शिवनारायण राय ने आरोप लगाये की पराली से चिटकी चिन्गारी से गन्ने के खेत मे आग लग गयी व फसल बर्बाद हो गया किसा शिवनरायन ने डायल 112 पर सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर खेत में पहुंच आग पर काबू पाया।

किसानों की मानें तो आग लगने के बाद गन्ना की फसल धीरे-धीरे सुखने लगती है। गन्ने की फसल करीब 75 फीसदी जल चुकी है। 





रिपोर्ट :- राममिलन तिवारी

No comments