Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस थाना के बगल के गाँव में मिला अधेड़ का शव

 


हल्दी बलिया।थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों को इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई तो  रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।

नन्दपुर गांव निवासी हरेन्द्र पान्डेय 50 वर्ष पुत्र स्व.जयनारायण पान्डेय गुरुवार की शाम हल्दी चट्टी से पैदल घर जा रहे थे।उसके बाद किसी ने नहीं देखा।परिजन भी काफी खोज बीन की आस पास पता लगाया लेकिन उनका पता नहीं चला।शुक्रवार की सुबह हल्दी थाने से 50मीटर दूरी पर उनकी लाश पड़ी थी, यह जानकारी होने पर परिजनों समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।हरेन्द्र के दो लड़का व दो लड़की है।जिसमें एक लड़की की शादी हुई है।प्रथम दृष्टया गिरने से मौत की बात हो रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल जानकारी हो पायेगी।




रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments