Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में मंडलायुक्त ने लगाई चौपाल...

 


दुबहर, बलिया । क्षेत्र के नगवा गांव में सोमवार की शाम मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निदान का भरोसा दिलाया । अपने  शीतकालीन भ्रमण के दौरान शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवां पहुंचे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शहीद मंगल पांडे के स्मारक में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों के जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का पारदर्शिता से क्रियान्वयन आवश्यक है अगर इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या व्यवधान पाया गया तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अवश्य मिलना चाहिए । उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों से संबंधित तथा गांव में कर्मचारियों की उपस्थिति के बाबत जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों ने लेखपाल योगेश वर्मा सचिव संजीत कुमार के गांव में न आने की शिकायत की । जिस पर मंडलायुक्त ने दोनों कर्मचारियों की मौके पर ही खूब खिंचाई की । इसके पूर्व उन्होंने शहीद मंगल पांडे के प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा सूचना अधिकारी अनुराग रंजन उदय भान मल्ल मनोज पांडे रत्नेश मिश्रा शैलेश सिंह नीलम राय मोहम्मद मुमताज ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी भुनेश्वर पासवान डॉ बृकेश कुमार पाठक, हरिशंकर पाठक , शिव कुमार वर्मा मनीष पाठक  के अलावा कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौके पर मौजूद मौजूद रहे ।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments