Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

80 लाख की लागत से निर्मित होने वाले केसरवानी धर्मशाला का हुआ भूमि पूजन


 

रेवती (बलिया ):नगर के बड़ी बाजार से सटे काली माता मंदिर के समीप 80 लाख की लागत से सर्व सुविधा सम्पन्न निर्मित होने वाले केसरवानी धर्मशाला का भूमि पूजन वेदमंत्रोर के साथ संरक्षक श्यामलाल केशरी द्वारा किया गया । पंडित राजेंद्र पांडेय व लल्लन पांडेय के शंख ध्वनि करते ही पूरा पंडाल पृथ्वी माता , काली माता , भगवान विष्णु व महर्षि कश्यप ऋषि के जयकारा से पूरा गुंजायमान हो उठा । अपने संबोधन में संरक्षक ने बताया कि स्व. सरयू प्रसाद केशरी ने सन 80 में केसरवानी कल्याण समिति की स्थापना की थी। पूरे चार दशक से हम लोग प्रयासरत रहें । किन्तु इसमें सफलता नही मिली । स्व. हीरालाल जी केशरी के कार्यकाल में डेढ कट्टा भूमि क्रय किया गया । मैने स्वयं इससे सटे डेढ़ कट्टा जमीन केसरवानी धर्मशाला के लिए स्थानांतरित कर दिया । आज केसरवानी कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी , पप्पू केशरी , शंकर जी केशरी व उनकी पूरी टीम के प्रयास से हम धर्मशाला का भूमि पूजन कर रहे है । इसके लिए मैं पूरी कमेटी को इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ । नगर अध्यक्ष सुनील केशरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए घोषणा किया कि स्वजातीय सहयोग से निर्मित होने वाला यह धर्मशाला सन 2022 में तैयार हो जायेगा । आज से इसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है । इस मौके पर केसरवानी वैश्य सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी, केसरवानी कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष मनोज केशरी , बिरजू केशरी , शिवजी केशरी , श्रीश केशरी, मोतीलाल , लड्डू केशरी , राजेश केशरी गुड्डू , सूरज केशरी, संतोष केशरी, अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments