Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

8680 किंवटल धान डम्प होने से , ठप्प है किसानों से खरीदारी


 

रेवती (बलिया ):विपणन कार्यालय स्थित धान क्रय केन्द्र पर 8680 किंवटल धान डम्प होने से अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है । दो दिन पूर्व एस डी एम बांसडीह सीमा पांडेय घंटो यहा मौजूद हो खरीद के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। किसानों को लगा की अब व्यवस्था में सुधार होगा किन्तु किसानों की स्थिति और उलझ गयी है । छेड़ी के राजकुमार सिंह का 10 किंवटल , सिंगही के अजय कुमार का 70 , त्रिकालपुर के ललन सिंह का 20 , रेवती के वीरेंद्र पाल व लक्ष्मण पाल का 25 -25 किंवटल तथा भटवलिया के बलिराम यादव का 22 किंवटल धान तौल के अभाव में केन्द्र पर पड़ा है। किसानों का आरोप है कि बिचौलियों का पहले से काफी संख्या में तौल हो चुका है । कोई मिलर निर्धारित  धान की रिकवरी के आधार पर डंकल धान लेने को तैयार नही है । जिससे खुले में धान रखकर  एक सप्ताह से क्रय केन्द्र का चक्कर लगाने के लिए विवश है । 

इस सम्बन्ध में विपणन प्रभारी राजीव चौरसिया ने बताया की 150 किसानों से 8680 किंवटल धान की खरीदारी कर 1,66 करोड़ रूपया का भुगतान किसानो का हो चुका है । डम्प धान को मिलर को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित के साथ साथ खरीद का कार्य भी चल रहा है ।


पुनीत केशरी

No comments