Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा हुआ जिला केशरी का अभिनन्दन

 



दुबहर, बलिया :- महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर  पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले के दंगल प्रतियोगिता में इस वर्ष के विजेता रहे, जिला केसरी अभिषेक पांडेय का जनाडी और नगवा के ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट चौराहे पर भव्य रुप से स्वागत किआ। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक कुमार पाण्डेय व क्षेत्रवासियों ने जिला केसरी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने कहा कि अभिषेक पांडेय की इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गर्व कर रहा है। अशोक पांडेय ने कहा कि यह गौरव की बात है इस वर्ष के ऐतिहासिक मेले में अभिषेक ने इस जिले का नाम रोशन किया है।  और हम लोग उम्मीद करेंगे कि इस युवा प्रतिभावान खिलाड़ी द्वारा देश में नाम रोशन करके बलिया का मान सम्मान बढ़ाएंगे।  अंत में जिला केसरी अभिषेक पांडेय ने अपने इस सम्मान समारोह उपस्थित सभी आगंतुकों को अभिनंदन करते हुए कहां की आप लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद पाकर मैं बहुत प्रफुल्लित हूं।  और आप लोगों को विश्वास दिला रहा हूं की आपका बेटा देश में नाम रोशन करके बलिया का मान, सम्मान स्वाभिमान बढ़ाने का काम करेगा। इस अवसर पर शिवजी, पांडेय, विनोद पाठक ,भुवर बाबा, शिव शम्भू पाठक, चंदन पांडेय ,रामा शंकर पांडेय, विंध्याचल राय, मोहन गुप्ता चायवाला,अजब राय आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments