Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में रामदल महाविद्यालय विजेता तथा गोपाल जी महाविद्यालय उप विजेता

 


रेवती (बलिया ):जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन दूजा देवी महाविद्यालय रजौली सहतवार में बीते 10 दिसम्बर को किया गया जिसमें प्रतिभाग रही बालिका टीम गोपाल जी महाविद्यालय रेवती ने उप विजेता का खिताब हासिल किया । जबकि विजेता का खिताब रामदल महाविद्यालय पक्वाइनर के नाम रहा। गोपाल जी महाविद्यालय रेवती के टीम क्रीड़ा शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बालिकाओं के प्रदर्शन पर खुशी जताया। वही कालेज की प्राचार्या डॉ साधना श्रीवास्तव ने बालिकाओं को और बेहतर करने का प्रोत्साहन करते हुए बालिका टीम की प्रशंसा की । इस जीत से महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी व स्टूडेंट में भी काफी प्रसंता व्याप्त है । खो खो की टीम कप्तान डिम्पी सिंह ,रेखा यादव, प्रतिभा पासवान, प्रगति पासवान ,दिव्या भारती आदि खिलाड़ी इस टीम में शामिल रही ।


पुनीत केशरी

No comments