Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 


रेवती (बलिया ) :स्वीप योजना के तहत ग्राम सभा विशुनपुरा के कंपोजिट विद्यालय कुआंपीपर के बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पूरे गांव में भ्रमण कर स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', 'जन जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार,  ','आपका मतदान, लोकतंत्र की जान', सबकी सुनें सभी को जाने, निर्णय अपने मन की माने', आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। पूरे गांव का भ्रमण कर पंचायत भवन, गैस गोदाम होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर रैली समाप्त हुई। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा उनसे 18 वर्ष से ऊपर के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजन कुमार , संदीप कुमार, भरत कुमार, अनीश पासवान, राहुल यादव ,आनंद कुमार, सनिता सिंह ,सरोज सिंह , मिथिलेश सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी



No comments