Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में हुई किसान महापंचायत को योगेन्द्र यादव ने किया वर्चुअली संबोधित

 




मनियर बलिया । क्षेत्र के  निपनिया  गावं के  गंगाराम बाबा के स्थान के पास  मैदान में  गुरूवार को किसान मजदुर महा पंचायत  की बैठक को  पंचायत के मुख्य वक्ता जोगिंदर यादव ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन  ने  देश के किसानों के  संगठन को मजबूत किया है किसानों की आत्म सम्मान को बढ़ाया है.किसानों ने आज अपनी राजनैतिक शक्ति का एहसास कराया है काले  कानून रद्द हो चुके हैं एमएसपी सहित अन्य बातों पर सहमत बन रही है उन्होंने कहा कि किसानों की एकता व  संघर्ष से  देश के मजदूर के सहयोग से ही संभव है देश में भयंकर बेरोजगारी है रोजगार की समस्या है किसानों की तरह क्षेत्रों को भी महंगी शिक्षा और बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध आंदोलन खड़ा करना होगा  किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक साहा ने कहा कि यह सरकार अमीरों के पक्ष में और गरीब के विरुद्ध है   आगामी चुनाव में भाजपा को सता से हटाने  की अपील की ।वही  दीपमाला लंबा ने कहा कि अभी किसानों को एक एमएसपी से कम पर उनकी फसल नहीं बिकेगी लड़ाई जारी रहेगी किसान मजदूर पंचायत के इनके अतिरिक्त पुष्पेंद्र कुमार अर्चना श्रीवास्तव राघवेंद्र अनिल मूर्ति राम जन्म सत्य प्रकाश सिंह रामनवमी बंधु जी अजीत रा बलवंत यादव अमरनाथ मुन्नी लाल यादव दिगंबर यादव  अमरेश यादव जितेंद्र यादव उदय शंकर यादव   के अलावा सामाजिक न्याय मोर्चा संयुक्त किसान मोर्चा किसान फ्रंट किसान सभा राष्ट्रीय किसान मोर्चा कृषि भूमि बचाओ मोर्चा के हजारों किसानों  भाग लिया किसान मजदूर पंचायत की अध्यक्षता अमरजीत  और संचालन बलवंत यादव ने किया


रिपोर्ट : - राममिलन तिवारी

No comments