Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आकांक्षा द्विवेदी नौसेना में बनी सब लेफ्टिनेंट, द्वाबा में खुशी की लहर



बैरिया (बलिया) आकांक्षा द्विवेदी ने भारतीय नौसेना में सब- लेफ्टिनेंट का पद हासिल करके अपने परिजनों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आकांक्षा के नौसेना अधिकारी बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है । बाजीदपुर, बलिया के निवासी आकांक्षा के पिता मनोज कुमार द्विवेदी नेवी के मास्टर चीफ पेटी ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं और माता ललिता द्विवेदी गृहणी हैं । बड़ा भाई आशीष कुमार द्विवेदी नेवी में ही एयरोनॉटिकल इंजीनियर (रेडियो) के पद पर कार्यरत हैं जिनका अभी पोस्टिंग चेन्नई एयरपोर्ट पर है । आकांक्षा के पिता, मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि आकांक्षा बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी । उसने प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मुंबई ,अंडमान निकोबार, विशाखापट्टनम ,दिल्ली से की उसने अपना ग्रेजुएशन भौतिकी विज्ञान से गोवा से की तथा अपना मास्टर डिग्री भौतिकी विज्ञान से मुंबई विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्थान प्राप्त कर पूरा किया उसके बाद उसने नेवी में अधिकारी बनने के लिए 2021 जनवरी में ही फॉर्म भरी तथा अप्रैल 2021 में उसने एसएसबी में भी कामयाबी पाई । लॉक डाउन होने के कारण जुलाई में वो ट्रेनिंग में नहीं जा सकी जो अब दिसंबर में आई एन ए एजीमाला में ट्रेनिंग शुरू की और नौसेना में सब- लेफ्टिनेंट, शिक्षा अधिकारी (स्थाई कमीशन ) प्राप्त की उन्होंने बताया कि आकांक्षा को बचपन से ही नौसेना अधिकारी बनने का सपना था जो आज पूरा हो गया है। इस समाचार को सुनकर के पूरे परिवार में तथा उनके ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments