Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदाता जागरूकता पतंग प्रतियोगिता

 



 बलिया।मतदाता जागरूकता  के अंतर्गत आज जनता इंटर कॉलेज नगरा में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस पतंग प्रतियोगिता का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। पतंग  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं ने मतदान के प्रति अपने विचार भी साझा किए और संकल्प लिया कि आने वाले चुनाव में वे सभी मिलकर मतदान करेंगे और युवा पीढ़ी को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे क्योंकि युवाओं के हाथ में ही देश का भविष्य होता है। मतदान के दिन युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस पतंग प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा यह संकल्प लें कि वह मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाएंगे और किसी भी हाल में इस दिन मतदान करना नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह दिन 5 वर्ष में 1 दिन आता है । हम सभी को इस दिन पूरे उल्लास के साथ मतदान करने मतदान केंद्र  जाना चाहिए ।प्रतियोगिता के उपरांत भाग लेने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments