Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

109 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 6 का हुआ मौके पर निस्तारण


 


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी  प्रवीण वर्मा  की अध्यक्षता में बेल्थरा रोड तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें राजस्व भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पेंशन, राशन एवं अन्य तरह-तरह की कुल 109 शिकायतें आई जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं।मुख्य विकास अधिकारी  ने कहा कि भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं में कोशिश यही करें कि राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मौका मुआयना कर ले। उसके बाद मामले को निस्तारित करें इस बात का ख्याल रहे कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में आए हर एक फरियादियों की उन्होंने फरियाद सुनी। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग फरियादियों को बिना वजह बाहर न खड़ा किया जाए और उनके बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी






No comments