Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम के प्रयास से टीकाकरण में जनपद ने लगाई 15 रैंक की छलांग


 


हप्ते दिन पहले 75वें पर था जिला, अब 60वें पर पहुँचा


डांट-फटकार संग दुलार का दिखा सकारात्मक परिणाम


बलियाः नवागत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आने के बाद जिले में कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति में अचानक तेजी देखने को मिली है। उन्होंने जिले को 75वें रैंक से 60वें पर ला दिया है। इस प्रकार जिले ने 15 रैंक की छलांग लगा दी है। यह प्रगति और महत्ववपूर्ण इसलिए हो जाती है, क्योंकि जिस स्वास्थ्य विभाग की प्रगति को तमाम तेज तर्रार अफसर नहीं सुधार पाए, नवागत डीएम ने हप्ते दिन में बेहतर करके दिखवा दिया। जी हां, जिलाधिकारी ने जब कार्यभार ग्रहण किया तब यहां 10 से 20 हजार तक टीकाकरण रोज होता था, लेकिन आज की तिथि में एक लाख से अधिक टीके रोज लग रहे हैं। व्यवहारिक तौर पर कहा जाए तो यह डांट-फटकार ही नहीं, बल्कि अच्छे कार्य पर दुलार और प्रोत्साहित करने का सकारात्मक परिणाम है।

     स्वास्थ्य विभाग से मिले 14 जनवरी तक के आंकड़े के अनुसार, 90 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज, 58 प्रतिशत लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीं 15-18 वर्ष के 58 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक टीका लगाया जा चुका है, जिसमें जनपद की 6वीं रैंक है।

 

*माइक्रोप्लान व लक्ष्य के हिसाब से कराया कार्य*


जिलाधिकारी ने जब यहां ज्वाइन किया तो उस समय टीकाकरण की बेहद खराब प्रगति थी। रैंकिंग के मामले में जिला 75वें स्थान पर था। जिलाधिकारी ने इसको सुधारने की ठानी। उन्होंने चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। शाहजहांपुर से आए डब्ल्यूएचओ के दो अधिकारियों के माध्यम से माइक्रोप्लान बनवाकर सभी चिकित्साधिकारियों को उसके हिसाब से काम करने के अहम टिप्स दिये। माइक्रोप्लान के हिसाब से प्रतिदिन ब्लॉकवार लक्ष्य देना शुरू किया और उसकी रोज समीक्षा करते रहे। इसका नतीजा अगले दिन से ही देखने को मिलना शुरू हो गया और महज एक हप्ते बाद ही जनपद 75वें से 60वें स्थान पर आ गया।


*ऐसे बढ़ी दिन-ब-दिन टीकाकरण की प्रगति*


7 जनवरी- 25663

8 जनवरी- 27685

9 जनवरी- 24640

10 जनवरी- 40343

11 जनवरी- 50692

12 जनवरी- 69348

13 जनवरी- 81070

14 जनवरी- 86532

15 जनवरी— 84200

16 जनवरी— 101853

17 जनवरी— 100804


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments