Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उत्साह, उमंग और संकल्प के साथ बच्चो व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने मनाया नव वर्ष का जश्न


 




रतसर (बलिया):कड़ाके की शीतलहर के मद्देनजर परिषदीय स्कूलों में अवकाश शुरु हो गया है लेकिन क्षेत्र के पं०देव भूषण शास्त्री उ०मा० विद्यालय सरभारी खुर्द में शनिवार को बच्चों व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विद्यालय में केक काटकर जश्न मनाया। स्कूल के सभी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने अपने हाथों द्वारा स्व निर्मित केक काटकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और शिक्षकों ने बच्चों को बढ़ते कोविड से सतर्क रहने की हिदायत देते हुए शुभ कामनाएं दी। इस दौरान विद्यालय में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का निर्देशन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार गिरि ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कोविड के प्रति एहतियात बरतने का सुझाव दिया। कार्यवाहक प्रबन्धक अनूप कुमार पाण्डेय ने बताया कि नववर्ष के प्रारंभ में कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर अंत तक पूर्ण करने का पूरा प्रयास करे। पौधारोपण कर उसकी सेवा करे I उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है। अभी हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी। अपनों का साथ होना, स्वस्थ होना ही नए साल का वास्तविक जश्न है। इस अवसर पर रामायण यादव, निर्भय कुमार पाण्डेय,मीना देवी, अनामिका पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्राएं काजल,अमृता,रीमा,मुन्नी, निशा, सुनीता,अनिता, कुमारी अंजू देवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय





No comments