Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डिप्टी आर एम ओ ने विपणन कार्यालय स्थित धान का किया निरीक्षण- दिये निर्देश


 

रेवती (बलिया ):डिप्टी आर एम ओ बलिया अविनाश चंद्र सग्रीवाल बलिया ने सोमवार को विपणन कार्यालय स्थित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया । मौके पर मौजूद  बेनीमाधव यादव चितबिसाव, सुधाकर वर्मा मुड़ाडीह, अवधेश सिंह रेवती आदि आधा दर्जन से अधिक किसानों ने आरोप लगाया कि सोमवार को टोकन होने के बाद भी उनका तौल नही हो पा रहा है।  बार बार टोकन निरस्त होने से हम लोगो को अतिरिक्त धन खर्च के साथ समय भी बर्बाद हो रहा है। 

हड़ताल खत्म होने के बाद भी धान की खरीद न होने से किसान परेशान है । यहां पहले से 8600 कुन्तल धान क्रय केन्द्र पर डम्प पड़ा है। इसके बाद एक दर्जन किसानों का 1000 कुन्तल धान क्रय हेतू लाईन में लगा रखा हुआ है । सोमवार को भी तीन किसानों का 144 कुन्तल धान क्रय हेतू केद्र पर आ चुका है। हालत यह हो गई है की डम्प पड़ा धान नीचे से सड़ने लगा है वही सुअर भी डम्प पड़े धान को खाने लगे है । डिप्टी आर एम ओ ने बताया कि हड़ताल खत्म होने के बाद शासन से अभी कोई गाईड लाईन नही आई है। इसके बावजूद हम लोग भी तौल शुरू कराने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत हैं । अभी तीन मिलर से बात चीत हो चुकी है। डम्प धान को मिलर को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मंगलवार से नये टोकन के अनुसार किसानों के धान की खरीद का कार्य शुरू हो जायेगा । इस दौरान विपणन प्रभारी राजीव चौरसिया, तारकेश्वर प्रसाद , प्रभु जी , पप्पू केशरी , विशाल आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments