Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धनौती धुरा गांव में डीएम एवं एसपी ने लगाई चौपाल, विधान सभा चुनाव के लिए गांव वालों से की ये अपील


 




रतसर (बलिया):आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व एसपी राजकरण नय्यर ने शुक्रवार की देर शाम गड़वार थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव धनौती धूरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। एसपी राजकरण नय्यर ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व अन्य वांछितों के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए चुनाव में व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवायी अमल में लाए जाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी किसी भी मतदाता को अपने पक्ष में वोटिंग कराने, शराब बांटने, डराने या धमकाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना हमें तुरन्त काल करके या वाट्सअप नम्बर पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शराब आदि का प्रलोभन देने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदान करने के लिए ग्रामीण को जागरुक किया I जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव शुरु हो गया है उससे घबराएं नही, सावधान रहे और सजग बने I मास्क का उपयोग अवश्य करे। उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए 15 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति वैक्सिन अवश्य लगवाएं। आस पास के लोगों को भी जागरूक करे I उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीधर पाठक, चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह, राकेश कुमार,सुरज प्रजापति,विशाल कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जलालूद्दीन, शिवकुमार यादव, अजय राजभर, गोलू गुप्ता, नईम खान, अब्दूल अहमद खान, काशमुल अनवर, कामता सिंह एवं शमशेर खान मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments