Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्यों की प्रकृति एवं कार्यों के सम्पादन हेतु नियत समय सारणी जारी


 


बलिया। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 357-बेल्थरारोड (अ0जा0), 358- रसड़ा, 359- सिकंदरपुर, 360- फेफना, 361-बलिया नगर, 362- बांसडीह एवं 363- बैरिया में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु निम्न निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 04 फरवरी को, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी तक, नाम निर्देशनो की जांच हेतु 14 फरवरी को, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 16 फरवरी तक, मतदान की तिथि 03 मार्च, मतगणना की तिथि 10 मार्च एवं वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जाएगा 12 मार्च तक होगा। 


अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को संपन्न कराने हेतु कराये जाने वाले कार्यो की प्रकृति एवं कार्यों के संपादन हेतु नियत समय सारणी निर्धारित किया गया है। जिसमें मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन 01 फरवरी को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में एनआईसी (विकास भवन) में होगा। 

निर्वाचन की अधिसूचना व नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रारंभ की तिथि 04 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक समस्त आरओ/एआरओ की उपस्थिति में सातों विधानसभा में होगा। मतदान कार्मिक का प्रथम प्रशिक्षण की तिथि 04, 05 व 06 फरवरी को दो पालियों में श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 15 फरवरी को डीएम व सीडीओ की उपस्थिति में एनआईसी विकास भवन में होगा।पोस्टल बैलट पेपर तैयार किया जाना 16 फरवरी को प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलट पेपर आरओ/एआरओ/सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा संबंधित आरओ के न्यायालय कक्ष तथा ईपीबी को ईटीपीबीएस के माध्यम से भेजा जाना 16 फरवरी को अपरान्ह 03 बजे के पश्चात (24 घंटे के अंदर) प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलट पेपर आरओ/एआरओ/ सहायक चकबंदी अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी से होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे आरओ/ राजनैतिक पार्टियां (मा0 प्रेक्षकगण की अनुमति से एनआईसी विकास भवन में होगा। मतदान कार्मिक का द्वितीय प्रशिक्षण 18, 19 व 20 फरवरी को दो पालियों में श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान किया जाना 18, 19 व 20 फरवरी को दो पालियों में संबंधित विधानसभा के आरओ/एआरओ श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे डीएम, सीडीओ व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक की उपस्थिति में एनआईसी विकास भवन में होगा। कैंडिडेट सेटिंग (ईवीएम सीलिंग) 20 फरवरी को समस्त विधानसभा का वीवीपैट गोदाम/ईवीएम भंडार गृह में होगा। मतदाता सूची की वार्किंग कॉपी तैयार किया जाना (प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर) 21 से 25 फरवरी तक आरओ/एआरओ द्वारा संबंधित तहसील पर होगा। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 फरवरी को सीडीओ/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। मतदान कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाइजेशन 01 मार्च को दोपहर 12 बजे से डीएम/सीडीओ/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक की उपस्थिति में एनआईसी विकास भवन में होगा।

पोलिंग पार्टियों को ईवीएम/ निर्वाचक नामावली मतपत्र एवं अन्य अभिलेख उपलब्ध कराया जाना एवं प्रस्थान 02 मार्च को समस्त आरओ/एआरओ की उपस्थिति में सातों विधान सभा में होगा। मतदान के पश्चात सील्ड ईवीएम ईवीएम जमा किया जाना 03 मार्च को मतदान के पश्चात समस्त आरओ/एआरओ की उपस्थिति में कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर में होगा। मतगणना 10 मार्च को समस्त आरओ/एआरओ कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर में होगा।मतदान पश्चात सील्ड एवं गोपनीय अभिलेखों को ईवीएम/वीवीपैट गोदाम में रखवाया जाना 10 मार्च को मतगणना के उपरांत समस्त आरओ/एआरओ की उपस्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्ट्रांग रूम में होगा।

रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments