मनियर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया
मनियर( बलिया):विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मनियर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानो ने शनिवार को क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक अतिसंवेदनशील गांवों को चिन्हित कर फ्लैग मार्च किया । लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
मनियर थाने के थानाध्यक्ष मदन पटेल के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल 705 सी इलेक्शन कम्पनी के एसआई शरद यादव के जवानो के साथ मनियर पुलिस बल ने नगर पंचायत मनियर सहित क्षेत्र के बड़ागांव, पिलूई, बहदूरा, पुरूषोत्तम पट्टी व सुर्यपुरा के अति संवेदनशील बूथों के गांवों में फ्लैग मार्च कर निर्भिक व निडर होकर मतदान करने की अपील ग्रामिणो से की ।कहा कि अगर कोई किसी के पक्ष मे मतदान करने के लिए दबाव बनाता हैया डरा धमका रहा है तो तुरन्त थाने के सरकारी नम्बर पर सुचित करे आप का भरपुर मदद होगी जवानो ने कहा डरे नही निर्भिक रहे । सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश भी दिया। ग्रामीण मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में एसआई गुरु प्रताप सिंह, बीरबल यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल भ्रमण की।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments