Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय बालिका दिवस : बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है : डा० राकिफ अख्तर


 



रतसर ( बलिया ):बालिकाओं को निर्भय माहौल मिले, इसके लिए बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करना एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध से बचाव करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्त बातें सोमवार को स्थानीय सीएचसी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कही। उन्होंने बताया कि इस दिन का उद्देश्य लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली असामनताओं पर ध्यान केन्द्रित करना, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को बढावा देना और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है। खण्ड विकास अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि पहली बार 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा एक पहल के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर ग्रामीण परिवेश में रहकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिका माधुरी चौहान को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डा० अमित कुमार, गोपाल जी पाण्डेय, आशुतोष सिंह,अनिल कुमार, शिवजी यादव, बृज मोहन सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, मनीष मेहरोत्रा, अवधेश यादव, सुनील कुमार, युसूफ , आशा पाण्डेय, चमेली देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धनेश कुमार पाण्डेय ने किया ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments