Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राजनीतिक जागरूकता से केसरवानी वैश्य समाज की अब होने लगी है पहचान


 

रेवती (बलिया ):राजनीतिक जागरूकता से अन्य जातियों की तरह केसरवानी वैश्य समाज की भी अब पहचान होने लगी है। यह सब संभव हुआ है आपकी अपनी ताकत व एकजुटता से, जिसे हमेशा के लिए कायम रखना है। उक्त बाते केसरवानी वैश्य समाज की नगर इकाई की गत रविवार की देर सायं बड़ी बाजार स्थित बम जी के हाल में आयोजित आम सभा की बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सुनील केशरी ने कही। कहा कि अब समय की मांग है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी राजनीतिक भागीदारी तय होनी चाहिए । इसके पूर्व मंत्री शंकर जी केशरी ने समाज के सहयोग से बनने वाले केसरवानी धर्मशाला के निर्माण का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 251 सदस्यों में 104 लोगो से लगभग 8 लाख रूपये की रशीद चंदा के रूप में कट चुकी है। दो लाख के लगभग रूपया वसूली हो चुकी है। शेष चंदे का बकाया धनराशि 31 जनवरी तक सभी लोग जमा कर दे ताकि निर्माण कार्य के साथ शेष बचे सदस्यों से भी रशीद काटने का अभियान शुरू किया जा सके । बैठक में  अनिल कुमार केशरी, सत्य प्रकाश केशरी , पप्पू केशरी , भोला केशरी , महाबीर केशरी , संजय केशरी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । अध्यक्षता सुनील केशरी ने करते हुए समस्त सदस्यो के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments