Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों संग किया चौपाल


 

हल्दी बलिया।विकास खंड बेलहरी के हल्दी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुनावी निर्देश दिया।इस दौरान कोविड टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।इस दौरान स्वयं सहित सभी लोगों को शपथ दिलाया कि वोट प्रतिशत बढ़ायेंगे और झगड़ा बवाल नहीं करेंगे।

 हल्दी थाना क्षेत्र के इस कंपोजिट विद्यालय पर कुल नौ मतदान केंद्र है जिसमें 11 हजार से अधिक वोटर है।इसी बात को ध्यान में रख कर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर ने ग्रामीणों के साथ चुनावी संवाद किया।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का वोट प्रतिशत 60 के करीब रहता है,जिसमें 40 प्रतिशत आलसी लोग है जो कभी वोट डालने ही नहीं जाते हैं।और सरकार और नेताओं को कोसते रहते है मतदान करना आपका अधिकार है,सही नेता व सरकार का चयन करें।कहा कि मतदान करने में इस जिला सहित अपने केंद्र को एक नंबर पर ला दें।16 दिन पहले तक कोविड वैक्सीन में बलिया जिला का स्थान75वां था लेकिन अब टाप टेन में है। इसी तरह मतदान प्रतिशत भी बढ़ाने का प्रयास करें।कहा कि कोविड का दूसरा टीका लेने वालों की संख्या 66% ही लगा।15वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह क्षेत्र बिहार से सटा हुआ है अगर कोई आपका रिस्तेदार आया और वोट किया तो परिवार वालों की खैर नहीं।शराब या अन्य लालच में आकर अगर कोई मतदान करता है या कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी।अपना मतदान करने के बाद सीधे अपने घर जाइये।वोट डालने के बाद कोई बूथ पर जमघट नहीं लगायेगा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments