Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस



 


बलिया।मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के राजेंद्र प्रसाद सभागार में आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राम राजित मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के की।इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और अतिथि गणों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर टीडी कॉलेज ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने राज्य की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी देना है । जिला विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में उसका प्रयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में उत्तर प्रदेश को संयुक्त राज्य के नाम से जाना जाता था।आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी में अपार क्षमता है आप जो चाहे बन सकते हैं बस आपको अपने आत्मविश्वाश  को जगाने की आवश्यकता है। हमें अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए । इस अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' और 'चौरी चौरा शताब्दी समारोह' को भी याद करते हुए उस पर चर्चा की गई और आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले महापुरुषों को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रा साक्षी शुक्ला ने सरस्वती वंदना की। स्वयंसेवकों ने वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया। छात्रा अंजली मिश्रा ने वीर गीत सुनाया और अनुजा यादव ने देश की आजादी में बलिया के योगदान पर अपनी बात रखी। छात्रा अनीसा सिंह ने देश के महापुरुषों को याद करते हुए साथ में किसानों का भी उल्लेख किया और कहा कि वह शख्स कितना महान होता है, बॉर्डर पर रहे तो जवान होता है, खेतों में हो तो किसान होता है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ओपी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश की स्थापना हम सब के लिए गौरव की बात है क्योंकि इससे हम लोगों को एक अलग सांस्कृतिक और क्षेत्रीय पहचान मिली।उन्होंने उत्तर प्रदेश के उन जनपदों का नाम लिया जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। बलिया से शुरू करते हुए उन्होंने बनारस, प्रयागराज ,आगरा, सहारनपुर आदि जनपदों का उल्लेख करते हुए बताया कि देश की आजादी में इन जनपदों ने अपना विशेष योगदान दिया।


उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में वंदेमातरम का गायन और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया। एडिशनल एसपी श्री विजय त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया वासियों को बधाई दी और कहा कि हम सभी को उत्तर प्रदेश को एक साथ मिलकर प्रगति के रास्ते पर ले जाना है तभी हमारे राज्य और देश का विकास हो सकेगा।


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments