Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा सरकारी खाद्यान्न, पहुंचे अधिकारी


 

हल्दी।थाना क्षेत्र गायघाट गांव स्थित  एक किराना दुकानदार के यहां से शुक्रवार की शाम 54बोरी सरकारी खाद्यान्न पुलिस ने पकड़ा है।पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न थाने लाया गया।

हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी गया प्रसाद केसरी पुत्र दशरथ प्रसाद की किराने की दुकान है।शुक्रवार की शाम किराने की दुकान पर  एक सस्ते गल्ले के दुकानदार पहुंचा व सरकारी खाद्यान्न उतारने लगा।इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज व उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी अपने हमराहियों को लेकर मौके पर पहुंच गए।इस बीच कोटेदार व किराना दुकानदार भाग गए।पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। बेलहरी ब्लाक के सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार मिश्र व नगरा सप्लाई इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे।और आवश्यक कार्यवाई में जूट गये।पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सरोज ने बताया कि गया प्रसाद के यहां 28बोरी चावल व 26बोरी गेहूं पकड़ा गया है।कागजी कोरम पूरा करने के बाद अगली कार्यवाई होगी अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments