Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चुनाव के मद्देनजर एक कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स ने रेवती में किया कैम्प


 

रेवती (बलिया):चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर 27 वीं वाहिनी असम 705 C इंलेक्शन 2022 एक कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स मंगलवार की रात रेवती पहुंच गई । उसे स्थानीय मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में कैम्प कराया गया है । 

कंपनी के इंस्पेक्टर संजीत समादार ने बताया की मेरे साथ दो एस आई शरद जादव, हिमाद्रि पटवारी सहित कुल 97 जवान कंपनी में है। एक बटालियन में कुल सात कंपनी का समावेश होता है ।

इस मौके पर थाना के एस आई सुरजीत सिंह, विद्यालय के प्रबंधक डाॅ अरूण प्रकाश तिवारी  तथा प्रधानाचार्य के डी मिश्र आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments