Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जयंती पर याद किये गये स्वामी विवेकानंद


 

रेवती (बलिया):गोपाल जी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में स्वामी विवेकानंद की जयंती कोरोना दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए मनाई गई । विदित है कि 12 जनवरी को ही उनकी याद में राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. सुदर्शन गिरि ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचार से प्रेरणा लेने की जरूरत है । स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया है। उनका यह कथन

उठो जागो और तब तक लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें जब तक  उसकी प्राप्ति ना हो जाए यह कथन अपने आप में एक ऐसा कथन है जिस से प्रेरणा लेकर आज का युवा कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। इसके पूर्व उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।  इस अवसर पर विभाग के देवेन्द्र कुमार यादव, राकेश कुमार वर्मा , सूर्यकांत सावन, ओम प्रकाश,  जितेंद्र दुबे , विवेकानंद गिरि , अमित सिंह,  संतोष सिंह,  विकास सिंह, दीपक मोदनवाल ,दिग्विजय शर्मा एवं अनुज तिवारी आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments