Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तिलक से वापस लौटते वक्त अनियन्त्रित होकर पलटी बोलेरो, हादसे में पांच घायल


 



रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बे के दक्षिणी चट्टी के रतसर - गड़वार मार्ग पर शनिवार की रात्रि एक बजे के करीब तुर्की बारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियन्त्रित बोलेरो यूपी - 60 - वी-8183 पलट गई। जिसमें सवार बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकालाऔर स्थानीय इलाज के बाद सभी को सुरक्षित घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के छोटकी सेरिया बड़सरी के रहने वाले ओंकार सिंह के घर से लोग बोलेरो में सवार होकर रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत मुड़ेरा गांव निवासी पारस सिंह के घर तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। घायलों में शहबान अंसारी पुत्र शमली अंसारी निवासी रतसर, अंचल सिंह पुत्र स्व० गोपाल सिंह निवासी बड़सरी थाना - खेजूरी, दिवांशु सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी बड़सरी थाना खेजुरी, एकरामुल अंसारी पुत्र शामली अंसारी निवासी हथौज, थाना - खेजुरी, चालक अरमान अंसारी पुत्र शामली अंसारी निवासी हथौज थाना - खेजुरी घायल हो गए ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments