Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक सप्ताह के बाद रेवती में पुनः शुरू हुआ धान का तौल


  

रेवती (बलिया ):बुधवार को विपणन कार्यालय स्थित धान क्रय केन्द्र पर सुबह से ही किसानों का हुजुम उमड़ पड़ा । किसानों के लगातार धरना प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश के बाद विपणन कार्यालय पहुंचे विपणन  प्रभारी राजीव चौरसिया द्वारा एक सप्ताह बाद बुधवार से धान की खरीद का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया । विपणन प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सुशील सिंह, राजकुमार सिंह, सुधाकर सिंह, गीता देवी , ओम प्रकाश आधा दर्जन किसानों के 300 धान की खरीद का कार्य हुआ । 

बताते चले कि गत मंगलवार की शाम क्रय केन्द्र पर किसान बबलू पांडेय व दीपू राय के नेतृत्व में पचास से अधिक किसानों द्वारा धरना दिया गया । मौके पर पहुंचे डिप्टी आर एम ओ बलिया अविनाश चंद्र सग्रीवाल व क्षेत्रिय विपणन अधिकारी सत्यराम यादव के क्रय पुनः शुरू किये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ । 3 जनवरी के बाद कटे टोकन का ही अभी क्रय हो रहा है । इसके पहले के टोकन को निरस्त कर दिया गया है ।


 रिपोर्ट  -पुनीत केशरी

No comments