Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से पहले पुलिस ने दिखायी सक्रियता


 

 मनियर बलिया। मनियर पुलिस की सक्रियता से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से बच गया ।तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटना के विषय में बताया जाता है कि बुधवार के दिन सायं काल कुछ युवक चांदुपाकड़ चौराहे पर आग का अलाव जला रहे थे कि बगल में एक गैर संप्रदाय के युवक की कपड़ा के दुकान में अलाव का धुँआ जा रहा था जिसका उक्त युवक द्वारा विरोध किया गया ।बाद में युवक ने आग पर पानी डाल दिया जिससे अलाव जलाए व्यक्ति के पक्ष के युवकों ने दुकानदार को पीट दिया।  उक्त युवक ने  मनियर थाने में तहरीर दी ।पुलिस मामले में एनसीआर कायम कर लिया ।अगले दिन इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में हल्की मारपीट हो गई ।इसकी भनक लगते ही मनियर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया और स्थिति को नियंत्रण किया। देर शाम सी ओ बाँसडीह प्रीति त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं एस ओ मनियर मदन पटेल को आवश्यक निर्देश दिया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मनियर मदन पटेल ने बताया कि अलाव के धुआं को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था ।अगले दिन दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए ।मामले की जांच हो रही है जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर करवाई किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments